बाँदा : दुष्कर्म के बाद अनुसूचित जाति की नाबालिग हुई गर्भवती, मुकदमा हुआ दर्ज

दबंग् युवक द्वारा अनुसूचित जाति की एक नाबालिग लड़की के साथ 4 माह पूर्व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया..

Feb 11, 2022 - 08:13
 0  1
बाँदा : दुष्कर्म के बाद अनुसूचित जाति की नाबालिग हुई गर्भवती, मुकदमा हुआ दर्ज
फाइल फोटो

दबंग् युवक द्वारा अनुसूचित जाति की एक नाबालिग लड़की के साथ 4 माह पूर्व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। गर्भवती होने पर परिजनों को पता चला। इस पर आज मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। घटना फतेहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है।बताया जाता है कि गांव का दबंग युवक लल्ला पुत्र महाप्रसाद ने अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाया और डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देता रहा है।

जिससे भयभीत लड़की ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी। जब लड़की के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को हुई तो पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी देते हुए थाने में तहरीर दी। जिस पर शुक्रवार को थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस बारे में क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के एक 161 के बयान पंजीकृत करने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें - बाँदा में 7.50 लाख कीमत की 75 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर पकड़ा गया

यह भी पढ़ें - बांदा : निर्दयी बेटे को इतना गुस्सा आया, उसने मां को ही मार डाला

यह भी पढ़ें - निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2