बांदा: अपहरण मामले में पुलिस जांच पर उठे सवाल

चित्रकूटधाम मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) को शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं के एक विशाल समूह ने ज्ञापन सौंपकर एक कथित अपहरण मामले की निष्पक्ष जांच...

Feb 8, 2025 - 23:32
Feb 8, 2025 - 23:33
 0  1
बांदा: अपहरण मामले में पुलिस जांच पर उठे सवाल
बांदा, चित्रकूटधाम मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) को शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं के एक विशाल समूह ने ज्ञापन सौंपकर एक कथित अपहरण मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। यह मामला चिंगारी संगठन के 22 सदस्यों, जिनमें 17 महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता राजा भइया शामिल हैं, के खिलाफ दर्ज किया गया है।
महिलाएं दर्जनों गांवों से जुटकर डीआईजी कार्यालय पहुंचीं और पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई और षड्यंत्रकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री के दरबार में अपनी आवाज बुलंद करेंगी।
कथित अपहरण 13 दिसंबर को अतर्रा थाना क्षेत्र से हुआ था, उस समय स्थानीय पुलिस क्या कर रही थी?शहर में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अब तक क्यों नहीं देखी गई?
युवती 13 से 17 दिसंबर तक लापता रही, इस दौरान उसका भोजन-पानी कैसे उपलब्ध हुआ?
यदि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था, तो उसकी मेडिकल जांच क्यों नहीं कराई गई? घटना चित्रकूट के बहिलपुरवा क्षेत्र की है, तो रिपोर्ट वहीं के थाने में क्यों नहीं दर्ज की गई?बिना पूरी जांच के युवती को उसके परिचितों के हवाले कैसे कर दिया गया?
महिलाओं का कहना था कि इन सभी सवालों के जवाब न मिल पाने से मामला संदिग्ध बनता जा रहा है और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल से लगभग आधे घंटे तक चली वार्ता में डीआईजी ने अतर्रा के पुलिस क्षेत्राधिकारी और बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक से घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली। डीआईजी ने आश्वासन दिया कि जब तक अपहरण के ठोस सबूत नहीं मिल जाते, तब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही सभी साक्ष्य एकत्र कर निष्पक्ष विवेचना पूरी करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस आश्वासन के बाद भी महिलाएं पूरी जांच प्रक्रिया पर नजर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0