मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने लौटाई जनता की मुस्कान
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे “मुस्कान अभियान” के अंतर्गत साइबर क्राइम पुलिस थाना एवं थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम...
करीब 26 लाख रुपये कीमत के 130 खोए मोबाइल फोन बरामद, स्वामियों को किए सुपुर्द
बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे “मुस्कान अभियान” के अंतर्गत साइबर क्राइम पुलिस थाना एवं थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए जनता के खोए हुए करीब 26 लाख रुपये अनुमानित कीमत के कुल 130 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए।
गौरतलब है कि साइबर क्राइम पुलिस थाना व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने कठिन परिश्रम और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 130 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें से 70 मोबाइल फोन साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा तथा 60 मोबाइल फोन थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए।
सोमवार को पुलिस लाइन बांदा स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम सुश्री मेविस टॉक द्वारा सभी बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को विधिवत सुपुर्द किए गए।
अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने पुलिस की तत्परता और ईमानदार प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मुस्कान अभियान का उद्देश्य जनता की खोई हुई संपत्ति को बरामद कर उन्हें राहत पहुंचाना है और आगे भी इस अभियान को निरंतर प्रभावी रूप से चलाया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
