पेंशनर्स दिवस पर सुनी गईं पेंशनरों की समस्याएं
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर एवं मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय की उपस्थिति...
कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन, अधिकारियों ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
बाँदा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर एवं मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों से जुड़े पेंशनर्स एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पेंशनर्स दिवस के दौरान पेंशनरों की पेंशन से संबंधित समस्याओं को आमंत्रित कर गंभीरता से सुना गया। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर ने कहा कि शासन द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के समाधान एवं उनके देयकों के समयबद्ध निस्तारण के उद्देश्य से पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशनरों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान कई पेंशनरों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
सुरक्षा और साइबर सतर्कता की दी गई जानकारी
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पेंशनरों को पेंशन सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सवेरा योजना के अंतर्गत 112 नंबर डायल कर सहायता लेने तथा साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील की।
पेंशनरों ने रखीं समस्याएं और सुझाव
पेंशनर्स परिषद से राजाबाबू बाजपेयी ने पेंशनरों के बैठने की उचित व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण परिषद के अध्यक्ष कन्हैयालाल दीक्षित ने पेंशनरों की सेवा पुस्तिकाओं के सुरक्षित रखरखाव एवं देयकों के समय पर भुगतान का मुद्दा उठाया। वहीं मंडल अध्यक्ष बी.एल. सिंह ने अन्य वेतन आयोग के अनुसार पेंशन निर्धारण हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने का सुझाव दिया।
समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर
मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए पेंशनर्स दिवस आयोजित किया गया है, जिसमें मौके पर उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
