पीआरडी जवानों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पीआरडी (प्रादेशिक रक्षक दल) जवानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन...

बांदा। पीआरडी (प्रादेशिक रक्षक दल) जवानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जवानों का कहना है कि उन्हें समयानुसार ड्यूटी नहीं दी जाती, अधिक दूरी की ड्यूटी पर जाने के बावजूद भत्ता नहीं दिया जाता, वेतन समय पर नहीं मिलता और खातों में अनियमितताओं के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इन समस्याओं को लेकर पीआरडी जवानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को मजबूती से रखा। जवानों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
What's Your Reaction?






