पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना...

पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी

बांदा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। सभी पात्र छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति पोर्टल scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चौधरी ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को सूचित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी पात्र छात्रों का ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र आवेदन करने से वंचित रह जाता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्थान के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी की होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • 20 जनवरी, 2025: शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करना।
  • 22 जनवरी, 2025: विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन।
  • 30 जनवरी, 2025: छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि।
  • 3 फरवरी, 2025: शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित करना।

चौधरी ने सभी पात्र छात्रों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर छात्र संबंधित शिक्षण संस्थान के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0