बांदा : लिंग परिवर्तन मामले में आरोपी कैटरीना किन्नर गिरफ्तार

कानपुर में जबरन लिंग परिवर्तन कराने के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में...

Feb 4, 2025 - 23:41
Feb 5, 2025 - 10:01
 0  5
बांदा : लिंग परिवर्तन मामले में आरोपी कैटरीना किन्नर गिरफ्तार

बांदा, कानपुर में जबरन लिंग परिवर्तन कराने के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश जारी है, जबकि पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है।

जांच के दौरान पुलिस को कानपुर के एक अस्पताल में पीड़ित व्यक्ति के लिंग परिवर्तन सर्जरी के पुख्ता साक्ष्य मिले। इसके आधार पर ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डॉ. पुनीत को भी विवेचना में शामिल किया गया है। फिलहाल, डॉक्टर पुलिस की जांच के दायरे में हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

यह प्रकरण 2 जनवरी से सुर्खियों में है, जब अतर्रा, चित्रकूट और शहर कोतवाली क्षेत्र के एक किन्नर ने आरोप लगाया कि किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना, मधु और बन्नो ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका जबरन ऑपरेशन करवाकर किन्नर बना दिया। पीड़ित का कहना है कि उन्हें नशीली दवाएं देकर यातनाएं दी गईं और धमकाया गया।

इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग शिकायतों पर अतर्रा थाने में तीन मुकदमे और शहर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा, एसपी कार्यालय परिसर में हुई मारपीट के संबंध में पांचवां मुकदमा भी शहर कोतवाली में दर्ज किया गया था। बाद में, किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना ने भी जदयू की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल और शिकायतकर्ताओं के खिलाफ छठवां मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतर्रा थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कानपुर के नौबस्ता स्थित अस्पताल में जांच की, जहां पीड़ित किन्नर शिवाकांत की सर्जरी के प्रमाण मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपित किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों की सहायता ली।

गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी, एसआई शिवकुमार सिंह और एसआई प्रदीप सोनी ने टीम के साथ कार्रवाई कर आरोपित कैटरीना को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, वह फरार होने की फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल परीक्षण कराते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0