पीटीओ व एआरएम रोडवेज का संयुक्त चेकिंग अभियान, 07 वाहनों का चालान, 06 वाहन किए गए निरुद्ध
जनपद बांदा में परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया...

बांदा। जनपद बांदा में परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पीटीओ रामसुमेर यादव और एआरएम रोडवेज मुकेश बाबू के नेतृत्व में बांदा, नरैनी एवं नहरी मार्ग पर अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों की जांच की गई।
अभियान के दौरान बिना वैध कागजात और नियमों के उल्लंघन में चल रहे 03 ऑटो रिक्शा को मेडिकल कॉलेज चौकी बांदा, 02 वाहनों को थाना गिरवां, तथा 01 ऑटो रिक्शा को नरैनी कोतवाली में निरुद्ध किया गया। वहीं 02 बसों सहित कुल 07 वाहनों का चालान भी किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को वैध कागजात रखने, सुरक्षा मानकों का पालन करने और हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट वाले चालकों को ईंधन न देने के निर्देश भी दिए गए।
पीटीओ रामसुमेर यादव ने कहा कि—
“सड़क सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सभी वाहन चालक वैध दस्तावेजों के साथ नियमों का पालन करें। यह न केवल उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सकती है।”
उन्होंने बताया कि यह सघन चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






