दिवंगत हवलदार अखिलेश यादव को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर
बबेरू तहसील क्षेत्र के बनबरौली गांव निवासी भारतीय सेना में तैनात हवलदार अखिलेश कुमार यादव की राजस्थान के बीकानेर में आकस्मिक मृत्यु...
बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के बनबरौली गांव निवासी भारतीय सेना में तैनात हवलदार अखिलेश कुमार यादव की राजस्थान के बीकानेर में आकस्मिक मृत्यु हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को सेना के जवानों द्वारा पार्थिव शरीर गांव लाया गया, जहां राजकीय सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार, अखिलेश कुमार यादव (46 वर्ष), पुत्र कुशल प्रसाद यादव, भारतीय सेना की यूनिट ग्रुप टेन जैक राइफल में हवलदार के पद पर बीकानेर (राजस्थान) में तैनात थे। एक दिन पूर्व उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। इसके बाद सेना की यूनिट के जवान पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव बनबरौली लेकर पहुंचे।
गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोपहर में तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर एवं सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। सलामी के दौरान सूबेदार अजय कुमार, दिनेश शर्मा, कुलदीप सिंह, अशोक पटेल, एच.एस. नेगी, ओपी जाट, जला हरदीप, रोहित, मुकेश, नायक जितेंद्र सिंह, नीरज कुमार, सिपाही शेर सिंह एवं अशोक कुमार सहित टेन जैक राइफल के जवान मौजूद रहे। साथ ही पूर्व सैनिक कैप्टन रामराज यादव, मिश्रीलाल यादव, बृजमोहन यादव, के.के. सिंह पटेल, मूलचंद यादव एवं देवराज प्रजापति भी उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी, पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल, विधायक विशंभर यादव, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव एवं किरण यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। सभी ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
अंतिम संस्कार के बाद सूबेदार अजय कुमार ने तिरंगा ध्वज मृतक की पत्नी आशा देवी को सौंपते हुए कहा कि इसे राष्ट्रीय पर्व—स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस—पर अपने घर पर फहराएं। इस दौरान पूरा गांव “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।
मृतक हवलदार अखिलेश कुमार यादव अपने पीछे पत्नी आशा देवी, मां बेसुनिया देवी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। इस दुखद घटना से पूरे गांव और क्षेत्र में शोक का माहौल है। सैकड़ों ग्रामीण अंतिम दर्शन और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए गांव पहुंचे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
