बांदा : गैस सिलेंडर फटने से हुआ बडा हादसा, मचा हडकम्प
खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसे बुझाते समय गैस सिलेंडर फट गया। जिससे आग बुझा रहा युवक..

खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसे बुझाते समय गैस सिलेंडर फट गया। जिससे आग बुझा रहा युवक बुरी तरह झुलस गया। इस घटना से घर में हड़कंप मच गया। घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जिसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार को देर रात जयपुर बांद्रा के जसपुरा थाना क्षेत्र में हुई।
यह भी पढ़ें - बांदा में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को बुधवार से लगेगी ये कोविड वैक्सीन
जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रेवड़ी पारा में रामजस के घर में मंगलवार की रात को खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। तभी रामजस (40) ने आग बुझाने की कोशिश की। इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। घटना के समय परिवार के लोग भी थे लेकिन गनीमत है कि और कोई चपेट में नहीं आया।
घटना के तुरंत बाद घायल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया। जहां उपस्थित डॉक्टर प्रदीप में उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के साले नत्थू प्रसाद ने बताया कि रामजस कमासिन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं लेकिन कुछ समय से वह अपने परिवार के साथ जसपुरा थाना क्षेत्र में रह रहा था। इस घटना से पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें - उद्यान महाविद्यालय के छात्रो ने बनाया हर्बल गुलाल
यह भी पढ़ें - विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
https://t.co/Fln3hbUkdK — Banda Police (@bandapolice) March 16, 2022
What's Your Reaction?






