बांदा: कोहरे के कारण चार युवकों की चली गई जान

जिले में घने कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार रात हुई तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार युवाओं की जान चली गई, जिससे मकर संक्रांति का त्यौहार..

Jan 14, 2025 - 23:03
Jan 14, 2025 - 23:07
 0  6
बांदा: कोहरे के कारण चार युवकों की चली गई जान
बांदा,  जिले में घने कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार रात हुई तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार युवाओं की जान चली गई, जिससे मकर संक्रांति का त्यौहार मातम में बदल गया।
पहली घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगहनी मार्ग पर हुई। निर्माण कार्य से लौट रहे मोनू उर्फ रमेश (28), शिवकरन (35), और रवि (25) की बाइक एक ट्रक से टकरा गई। मोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवकरन और रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान शिवकरन ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक फरार है।
दूसरी घटना बदौसा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में घटी, जहां कोहरे के कारण एक बाइक और गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसे में दिनेश (35) की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायलों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया।
तीसरी घटना गिरवा थाना क्षेत्र के कुल्लूखेड़ा में हुई। नीलेश (21) और अखिलेश (20) की बाइक कोहरे में दूसरी बाइक से टकरा गई। नीलेश की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि अखिलेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
इन हादसों ने जिले में गम का माहौल पैदा कर दिया है। सभी मृतक परिवारों में शोक का माहौल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0