बांदा: गरीबों को ठंड से बचाने के लिए आगे आये पूर्व मंत्री
जनपद में विकास के गंगा बहाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास से लगभग एक सैकड़ा गरीब एवं असहाय लोगों को कंबलों को...
बांदा। जनपद में विकास के गंगा बहाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास से लगभग एक सैकड़ा गरीब एवं असहाय लोगों को कंबलों को वितरण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं बांदा का बेटा हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं वो यहां के लोगों को मुझपर एहसान हैं। हर जरूरतमंद की मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने लगभग एक सैकड़ा की संख्या में मौजूद लोगों को कंबलों का वितरण किया। कंबल पर जरूरतमंदों खुशी का ठिकाना नही रहा।
बताते चलें कि लगागार पड़ रही भीषण ठंड से जहां जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। वहीं गरीब और जरूरतमंदों की मदद की लिए समाजसेवी और जनप्रतिनिधि लगातार आगे आते जा रहे हैं। इसी कड़ी मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अलीगंज स्थित आवास से लगभग एक सैकड़ा गरीब एवं असहायों को कंबलों को वितरण किया। कंबल पाकर जरूरतमंद खुशी से चहक उठे। इस मौके पर कांग्रेस नेता मुमताज अली, सफदर अली, महिला कांग्रेेस नेत्री सीमा खान, पूर्व सभासद शब्बीर खान जुगनू, शाकिर मंसूर बोड़ा, नफीस गावस्कर आदि मौजूद रहे।