बाँदा : कुल्हाड़ी मारकर किसान की हत्या, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

कमासिन कस्बे में रविवार की देरशाम को एक किसान की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई...

Oct 28, 2024 - 06:36
Oct 28, 2024 - 06:44
 0  4
बाँदा : कुल्हाड़ी मारकर किसान की हत्या, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

बांदा। कमासिन कस्बे में रविवार की देरशाम को एक किसान की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं।

यह भी पढ़े : दीवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर झांसी मंडल की विशेष तैयारियां

कमासिन थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी राधेश्याम वर्मा (52) रविवार की शाम घर से खाना खाने के बाद बोर जाने के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे, तभी घात लगाकर पहले से बैठे युवक शिव पूजन वर्मा ने उसके पीछे से सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी लगते ही किसान राधेश्याम वर्मा लहूलुहान होकर गिर पड़े। हमलावर मौके से भाग निकला। परिजनों ने घटना की जानकारी मिलते ही घायल राधेश्याम वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पुत्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही शिव पूजन वर्मा ने पिता के सिर पर पीछे से कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है। पुत्र की तहरीर पर कमासिन थाने में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : बांदा रेलवे लोहिया पुल निर्माण कार्य के कारण मार्ग बंद

क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि रविवार की शाम आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने किसान की धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर उसकी तलाश में लगाया है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0