“राह-वीर योजना” के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर, डीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर सहायता दिलाने के उद्देश्य से जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार...

Oct 29, 2025 - 16:59
Oct 29, 2025 - 17:00
 0  24
“राह-वीर योजना” के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर, डीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

“राह-वीर योजना” के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर, डीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बाँदा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर सहायता दिलाने के उद्देश्य से जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी बाँदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, नगर निकाय, विद्युत, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने केंद्र सरकार की “राह-वीर योजना” के मुख्य बिंदुओं से अधिकारियों को अवगत कराया और इसके प्रभावी क्रियान्वयन की अपील की। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को दुर्घटना के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुँचाना है, जिसे “गोल्डन ऑवर” कहा जाता है।

जो भी व्यक्ति तत्परता से घायल को अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुँचाता है, उसे “राह-वीर” की उपाधि, ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि राह-वीर का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें कलेक्टर, एसएसपी, सीएमएचओ और आरटीओ सदस्य होंगे। यह समिति प्रत्येक माह प्रस्तावों की समीक्षा कर पात्र व्यक्तियों का चयन करेगी।

योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति को अधिकतम पाँच बार “राह-वीर” सम्मान दिया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का मकसद न केवल घायलों को समय पर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना है, बल्कि समाज में जागरूकता और मानवीय संवेदनाओं को प्रोत्साहित करना भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0