जनपद स्तरीय क्रिकेट चयन प्रक्रिया 8 अप्रैल को, सभी पंजीकृत खिलाड़ी अनिवार्य रूप से हों उपस्थित
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सत्र 2025-26 के लिए अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 तथा सीनियर...

बांदा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सत्र 2025-26 के लिए अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 तथा सीनियर आयु वर्ग के पुरुष खिलाड़ियों की जनपद स्तरीय मैच/चयन प्रक्रिया आगामी 8 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी। यह चयन प्रक्रिया पुलिस लाइन ग्राउंड, बांदा में संपन्न होगी।
सचिव वासिफ ज़मां खाँ एवं अध्यक्ष चंद्रमौलि भारद्वाज ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि चयन में शामिल होने वाले सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को प्रातः 6:30 बजे तक पुलिस लाइन ग्राउंड में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया के दौरान सभी खिलाड़ियों को सफेद किट में उपस्थित होना होगा तथा अपने आधार कार्ड की मूल प्रति भी साथ लानी अनिवार्य है। खिलाड़ियों को समय का विशेष ध्यान रखते हुए अनुशासित ढंग से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की गई है।
एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह चयन प्रक्रिया जिले की प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।
What's Your Reaction?






