बांदा जिला कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार हत्या के विरोध में राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बांदा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे के नेतृत्व में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे प्राणघातक...

Mar 13, 2025 - 10:58
Mar 13, 2025 - 10:59
 0  2
बांदा जिला कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार हत्या के विरोध में राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बांदा। बांदा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे के नेतृत्व में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे प्राणघातक हमले को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह विफल साबित हो रही है, जिसका जीता-जागता उदाहरण पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है और वे स्वतंत्र रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। यदि कोई पत्रकार भ्रष्टाचार को उजागर करता है, तो उसकी हत्या तक कर दी जाती है।

कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल से निम्नलिखित मांगें की हैं:

  1. दिवंगत पत्रकार के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
  2. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
  3. मृतक पत्रकार के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए।
  4. हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अफशाना शाह, महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी, एडवोकेट संकटा प्रसाद त्रिपाठी, के. पी. सेन, अशोक वर्धन कर्ण समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0