बांदा: इन दो दर्जन अवैध पक्की दुकानों पर चलेगा बुलडोजर

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान जोर-शोर से चलाया गया। बाबूलाल चौराहा, कालीदेवी मंदिर और अतर्रा चुंगी..

Jan 22, 2025 - 23:26
Jan 22, 2025 - 23:28
 0  13
बांदा: इन दो दर्जन अवैध पक्की दुकानों पर चलेगा बुलडोजर
बांदा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान जोर-शोर से चलाया गया। बाबूलाल चौराहा, कालीदेवी मंदिर और अतर्रा चुंगी क्षेत्र तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस अभियान के तहत दुकानदारों को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन आदेश की अनदेखी करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। अब काली देवी मंदिर के सामने बिजली दफ्तर के पास दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी।
नगर मजिस्ट्रेट ने कालीदेवी मंदिर के पास बिजली विभाग की बाउंड्री के आगे बनी लगभग दो दर्जन अवैध पक्की दुकानों को हटाने का सख्त निर्देश दिया। आदेश दिया गया है कि यदि दुकानदार दो दिनों के भीतर दुकानों को स्वयं खाली नहीं करते, तो बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका के आरआई रामजस ने बताया कि इन दुकानदारों को पहले भी कई बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण अतिक्रमण अब भी बरकरार है।
बाबूलाल चौराहे पर अवैध तरीके से खड़े ई-रिक्शा, ऑटो और अन्य वाहनों के कारण जाम की समस्या विकराल थी। नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर ही अवैध वाहन खड़े करने वालों को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा पाई गई तो वाहन जब्त किए जाएंगे।
सड़क तक सामान सजाने और ठेले लगाने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने दोबारा पटरियों पर कब्जा किया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, संजीत बाबू, नवल बाबू, गौरव श्रीवास्तव, मोनू कुशवाहा और भारी पुलिस बल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0