बांदा : युवक का शव रेल लाइन के पास मिला, हत्या की आशंका
शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मुक्तिधाम निवासी 30 वर्षीय इच्छाराम का शव मंगलवार को भूरागढ़ रेल लाइन के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस...
बांदा, शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मुक्तिधाम निवासी 30 वर्षीय इच्छाराम का शव मंगलवार को भूरागढ़ रेल लाइन के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस का कहना है कि यह ट्रेन से गिरकर मौत का मामला हो सकता है।
इच्छाराम कचहरी के पास फोटोकॉपी की दुकान चलाते थे। सोमवार शाम को उन्होंने अपनी मां राजा देवी को बताया कि वे तिंदवारा गांव में एक बर्थडे पार्टी में जा रहे हैं। रात करीब 9 बजे उन्होंने पत्नी गोमती को फोन कर खाना तैयार रखने को कहा। गोमती ने रात 11 बजे तक उनका इंतजार किया, लेकिन जब वे नहीं लौटे तो फोन किया। फोन दो-तीन बार रिंग होने के बाद बंद हो गया।
अगले दिन दोपहर उनका शव भूरागढ़ रेल लाइन के पास मिला। शव के दाहिने पैर और हाथ में फ्रैक्चर था। आंखों के ऊपर, भौं के पास और पीठ पर चोट के निशान पाए गए। चरवाहों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
इच्छाराम के बड़े भाई गोलू ने हत्या की आशंका जाहिर की है। उनका कहना है कि इच्छाराम की तीन बेटियां हैं और वे किसी विवाद में नहीं थे। दूसरी ओर, शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह ट्रेन से गिरकर मौत का मामला लग रहा है। हालांकि, परिजनों की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।