बाँदा : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को 30 वर्ष का कारावास

बांदा पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त रज्जू उर्फ राजेश तिवारी...

Apr 9, 2024 - 00:02
Apr 9, 2024 - 00:12
 0  7
बाँदा : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को 30 वर्ष का कारावास

बांदा। बांदा पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त रज्जू उर्फ राजेश तिवारी को न्यायालय द्वारा 30 वर्ष का कारावास और 40 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया गया है।

यह भी पढ़े : लोस चुनाव : पहले आम चुनाव में उप्र में थी 17 डबल सीटें, एक सीट से चुने जाते थे दो सांसद

इस मामले में थाना कमासिन क्षेत्रान्तर्गत एक गांव में 23 दिसम्बर 2016 को अभियुक्त रज्जू उर्फ राजेश तिवारी ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया और दुष्कर्म किया था। इस घटना में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़े : मुख्तार अंसारी को जहर दिया गया या नहीं, 15 दिन में आ सकती है रिपोर्ट

पुलिस द्वारा प्रभावी विवेचना के बाद आरोपित को 12 फरवरी 2017 को गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेजा गया। न्यायालय में प्रभावी पैरवी के बाद, उसे 30 वर्ष की कारावास और 40 हजार रुपये के अर्थदण्ड से सजा सुनाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0