बाँदा : 8 किलो गांजा समेत एक युवक गिरफ्तार, साथी फरार
कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक में सवार एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे से 8 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया है..
कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक में सवार एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे से 8 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया है। इसी बाइक में सवार इसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा।
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी जय श्याम शुक्ला, उपनिरीक्षक कृष्ण देव त्रिपाठी व प्रेमपाल सिंह पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन शीला देवी डिग्री कॉलेज तिंदवारी के सामने से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया तो तभी बाइक सवार ने भागने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट में जहरीली शराब का ताण्डव जारी कुल मृतको की संख्या हुयी 7
इसी बीच पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से कूदकर भाग निकला जबकि एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अनिल यादव पुत्र इंद्रमणि यादव निवासी ग्राम बांधा पुरवा शहर कोतवाली बताया तथा भागे हुए साथी का नाम शैलेंद्र त्रिपाठी उर्फ बबलू पुत्र रवि करण त्रिपाठी निवासी ग्राम निवादा थाना गिरवा बताया।
पकड़े गए युवक के कब्जे से एक बोरी के अंदर तीन काली पॉलीथिन में बंद 8 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसने पूछताछ पर बताया कि हम इसी मोटरसाइकिल में घूम-घूम कर गांजा बेचते हैं तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस संबंध में अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली बांदा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में हुआ बडा हादसा दो मजदूरों की मौत, एक घायल