बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में हुआ बडा हादसा दो मजदूरों की मौत, एक घायल

जनपद में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में एक ट्रैक्टर पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप..

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में हुआ बडा हादसा दो मजदूरों की मौत, एक घायल

जनपद में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में एक ट्रैक्टर पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के पास निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे में हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की शाम ट्रैक्टर में सामान लेकर कुछ मजदूर जा रहे थे।इसी तरह ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो जाने से ट्रैक्टर पलट गया।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में जहरीली शराब का ताण्डव जारी कुल मृतको की संख्या हुयी 7

जिससे राम सिंह निवासी ग्राम लीला टीका मऊ की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि सत्यनारायण विश्वकर्मा (21) पुत्र रज्जू निवासी ग्राम पिस्टा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हुई। वहीं इसी ट्रैक्टर में सवार अयोध्या निवासी शिवकुमार गंभीर रूप से घायल है।

जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।घायल  शिवकुमार के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।उधर घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।दोनों शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - अस्तित्व खो रहा बुन्देलखण्ड का कोणार्क मंदिर, देखे यहाँ

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
0
angry
1
sad
2
wow
0