बांदा: महाकुंभ से लौटे यात्री ने दो मंजिला बिल्डिंग से लगाई छलांग  

शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगाली पुरा मोहल्ले में रेलवे कॉलोनी के समीप बनी जिला पंचायत की दो मंजिला इमारत से एक युवक ने मंगलवार को सुबह पुलिस की मौजूदगी में..

बांदा:  महाकुंभ से लौटे यात्री ने दो मंजिला बिल्डिंग से लगाई छलांग  

बांदा, शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगाली पुरा मोहल्ले में रेलवे कॉलोनी के समीप बनी जिला पंचायत की दो मंजिला इमारत से एक युवक ने मंगलवार को सुबह पुलिस की मौजूदगी में ही छलांग लगा दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर पुलिस ने बिल्डिंग में चढ़े युवक को उतारने में तत्परता दिखाई होती तो उसकी जान नहीं जाती। मृतक महाकुंभ स्नान करके वापस लौटा था, जो ग्वालियर का रहने वाला बताया जा रहा है।

बंगाली पुरा मोहल्ले में जिला पंचायत की एक दो मंजिला इमारत है, जिसमें विभाग के क्लर्क विनय बाबू अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। लेकिन आज विभाग में अवकाश व मकर संक्रांति का त्यौहार होने के कारण वह अपनी फैमिली के साथ बाहर चले गए हैं। इस बीच बिल्डिंग में ताला लगा हुआ था। रात में किसी समय एक 32 वर्षीय युवक नल के पाइप के सहारे बिल्डिंग के ऊपर चढ़ गया। वह केवल पैंट पहने हुए था बदन के ऊपर उसने कोई कपड़ा नहीं पहन रखा था। सुबह करीब 6 बजे जब नगर पालिका का सफाई कर्मचारी उस गली में सफाई करने पहुंचा। तब उसकी नजर बिल्डिंग के ऊपर चढे युवक पर पड़ी। सफाई कर्मी ने वहां चाय की दुकान खोले हुए अविनाश को इस मामले की जानकारी दी। 
दुकानदार अविनाश ने बताया कि जब मैं मौके पर पहुंचा तो वह बिल्डिंग से लगे हुए छज्जे में चढ़कर दीवाल में पत्थर से कुछ लिख रहा था। मैंने उससे कहा कि तुम जहां से भी चढ़े हो वहां से नीचे उतर आओ लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और न ही वह नीचे उतरा। तब तक किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। क्योंकि बिल्डिंग रेलवे स्टेशन के समीप है इसलिए वहां सबसे पहले आरपीएफ के दो जवान पहुंच गए। इसी दौरान कालू कुआं पुलिस चौकी के दरोगा व पुलिसकर्मी पहुंच गए। उन्होंने भी उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं उतरा। तब तक पुलिसकर्मी उसे नीचे उतारने के लिए सीढी के इंतजाम में जुट गए। 
अगर पुलिस कर्मी चाहते तो फायर सर्विस की मदद लेकर तत्परता से उसे उतार सकते थे लेकिन उन्हें लग रहा था कि वह नीचे उतर आएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उसने पुलिस की मौजूदगी में ही बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी। सड़क पर गिरते ही वह लहूलुहान वहां हो गया। जब तक पुलिस कर्मी उसे लेकर पहुंचते तब तक उसने दम तोड़ दिया। फिर भी उसे पुलिसकर्मी 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शायद वह चोरी के इरादे से बिल्डिंग में चढ़ा होगा। जबकि कुछ लोग उसे अर्ध विक्षिप्त बता रहे हैं। उनका कहना है कि इतनी ठंड में भी उसने बदन में कपड़े नहीं पहन रखे थे। हालांकि उसके पास जर्सी भी थी जिसने उसे उतार दिया था। मृतक की पहचान मनोज कौशल निवासी सोरोल थाना डोंगरपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।घटनास्थल पर सड़क पर खून फैला हुआ था तथा उसका टूटा हुआ चश्मा और लाइटर भी पाया गया। इस बारे में कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है, वह शराब के नशे में बिल्डिंग में चढा था। जिसके बिल्डिंग से कूदने के कारण मौत हो गई।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0