बांदा : सुभाष चंद्र बोस जयंती पर 14 किमी निकाली जाएगी मानव श्रृंखला
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर...
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहर में 14 किलोमीटर की मानव श्रृंखला निकाली जाएगी। इसमें 35 इंटर कॉलेज 5 डिग्री कॉलेज के 21000 छात्र छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी स्वयंसेवी संस्थाएं, पत्रकार, एनएसएस, एनसीसी कैडेट आदि भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें - बांदा: कोरोना का खतरा टला नहीं, मिली कोविशील्ड की 14 हजार डोज
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला के दौरान स्कूली छात्र छात्राएं हाथों में स्लोगन व डिस्प्ले कार्ड लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। मानव श्रृंखला के साथ मेडिकल किट सहित एंबुलेंस चलेगी। विशेष सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
मानव श्रृंखला महाराणा प्रताप चौक से शुरू होगी। कालू कुआं, बाबूलाल चौराहा, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट, केवटरा, पुलिस लाइन होते हुए राणा प्रताप चौक में ही समाप्त होगी।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी : बांदा रेलवे स्टेशन में जल्द ही लगने वाली है लिफ्ट
इसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। नुक्कड़ नाटक आदि के आयोजन होंगे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन मार्गों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इमरजेंसी वाहन को छोड़कर कोई भी छोटा बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा। अमर टॉकीज से महेश्वरी देवी, बाकरगंज से व्यापारियों की भी मानव श्रृंखला बनेगी।