बबीना विधायक से टकराव पड़ा भारी, सीओ सदर स्थानांतरित

पुलिस मुख्यालय से झांसी जिले में तैनात दो सीओ के स्थानांतरण कर दिए गए हैं। इनमें सीओ सदर की कार्यशैली पर तमाम आरोप लगाते हुए बबीना विधायक धरने पर भी बैठ गए थे और..

Jun 4, 2023 - 02:27
Jun 4, 2023 - 03:23
 0  1
बबीना विधायक से टकराव पड़ा भारी, सीओ सदर स्थानांतरित

बबीना विधायक ने सीओ सदर की कार्यशैली पर लगाए थे प्रश्न चिन्ह, दिया था धरना

 पुलिस मुख्यालय से झांसी जिले में तैनात दो सीओ के स्थानांतरण कर दिए गए हैं। इनमें सीओ सदर की कार्यशैली पर तमाम आरोप लगाते हुए बबीना विधायक धरने पर भी बैठ गए थे और उक्त सीओ को हटाने के पुलिस अधिकारियों से वार्तालाप भी की गई थी। अब सीओ सदर के स्थानांतरण के बाद चारों ओर यही चर्चा है कि विधायक से हुए टकराव के चलते उनको स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें - आखिर कैसे तीन साल तक अंधेरे घर में कैद था यह परिवार, कमरा खुला तो सब रह गए हैरान

पुलिस मुख्यालय से जिले में तैनात सीओ सदर सुश्री प्रज्ञा पाठक का स्थानांतरण करते हुए उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त बनाकर वाराणसी भेजा गया। तो वही मोंठ सीओ सुश्री श्वेता कुमारी को सहायक पुलिस आयुक्त बना कर कानपुर भेजा गया।



सीओ सदर सुश्री प्रज्ञा पाठक की कार्यशैली से नाराज बबीना से भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा ने बीते 20 मई को अपने तमाम समर्थकों के साथ धरने पर बैठकर सीओ सदर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया था। तो वहीं विधायक ने पुलिस कप्तान आदि से वार्ता कर सीओ सदर को हटाने के लिए कहा था। अब जब पुलिस मुख्यालय से आये स्थानांतरण आदेश को विधायक की सीओ सदर के प्रति नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - बांदा: गवर्नमेंट लाइब्रेरी प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान बनी,36 हजार बुक्स का भंडार

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0