शिक्षकों को बीएसए ने पढ़ाया कर्तव्य परायणता का पाठ

बीआरसी पहाड़ी में संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा...

Sep 25, 2024 - 00:29
Sep 25, 2024 - 00:30
 0  3
शिक्षकों को बीएसए ने पढ़ाया कर्तव्य परायणता का पाठ

कहा कि, उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षक शिक्षिकाएं होंगे सम्मानित, शिथिलता पर होगी कार्रवाई 

चित्रकूट। बीआरसी पहाड़ी में संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए प्रदान किया जाता है और इसमें छात्र का कल्याण सन्नीहित होता है। आगामी समय में सभी प्रशिक्षण का फॉलोअप कैसे करते है यह परखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन सभी के लिए गंभीर चिंतन का विषय है। बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं साक्षरता प्रदान करने के लिए कटिबद्ध हैं। साथ ही यह नैतिक एवं विधिक जिम्मेदारी भी है। बेसिक शिक्षा में बहुत से शिक्षक, शिक्षिकायें उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर आगामी समय में सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। शिथिलता पर कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीसी प्रशिक्षण पुष्पेंद्र कुमार, ब्लॉक के एआरपी शिवप्रेम याज्ञिक, कमलेश सिंह परिहार, प्रमोद शुक्ला, कन्धाई प्रसाद मौजूद रहे। बीएसए ने एआरपी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण प्रदान करने के पश्चात् विद्यालय भ्रमण में उसका फॉलोअप कराएं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को चिन्हित करें। निष्ठापूर्वक कार्य न करने वाले शिक्षको की भी पहचान की जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0