राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे सेना के सर्जन की मौत

सेना में सर्जन पद पर तैनात दिल्ली के बहादुरगढ़ निवासी महेश चंद्र शर्मा की चलती ट्रेन में मौत हो गई। वह राजधानी एक्सप्रेस में..

May 27, 2022 - 03:58
May 27, 2022 - 04:00
 0  5
राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे सेना के सर्जन की मौत
फाइल फोटो

झांसी, 

सेना में सर्जन पद पर तैनात दिल्ली के बहादुरगढ़ निवासी महेश चंद्र शर्मा की चलती ट्रेन में मौत हो गई। वह राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे और हैदराबाद जा रहे थे। वीरागंना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने हार्ट अटैक से उनकी मौत की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित रखवाया गया है। जीआरपी के मुताबिक दिल्ली के बहादुरगढ़ निवासी महेश चंद्र शर्मा (47) सेना में सर्जन पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें - झांसी रेलवे स्टेशन का नाम फिर बदला जायेगा, रेल मंत्रालय ने कार्यवाही शुरू की

इन दिनों उनकी तैनाती हैदराबाद में थी। बुधवार को वह हैदराबाद जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस के बी-2 कोच में सवार होकर निकले थे। उनके साथ कोच में मौजूद सहयात्रियों ने पुलिस को बताया कि ट्रेन जैसे ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन से आगे निकली महेश चंद्र ने सीने में दर्द की शिकायत की। उनकी तबियत खराब होती देख सहयात्रियों ने तुरंत कोच अटेंडर को इसकी सूचना दी।

उसने वीरागंना लक्ष्मीबाई स्टेशन में डॉक्टर उपलब्ध कराने को कहा। रात करीब 11 बजे जैसे ही ट्रेन यहां पहुंची रेलवे डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया लेकिन, उनकी मौत हो चुकी थी। जीआरपी ने पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, उनकी मौत की सूचना मिलने पर उनके बड़े भाई रवि दत्त भी यहां पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर दिल्ली चले गए। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : डिफेंस कॉरिडोर को योगी सरकार ने 400 करोड़ देने का किया एलान

यह भी पढ़ें - भारत में पहली बार 31 मई को सभी ट्रेनों के पहिए एक साथ थम जायेंगे ?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2