यूपी समेत अन्य राज्यों में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए

हरदोई जनपद में एक वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की 30 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है...

Jul 31, 2024 - 05:32
Jul 31, 2024 - 05:41
 0  1
यूपी समेत अन्य राज्यों में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए

लखनऊ। हरदोई जनपद में एक वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की 30 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य ने बार काउंसिल आफ इंडिया को पत्र लिखा है।

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य परेश मिश्रा ने बुधवार को ​लिखे पत्र में कहा है कि हरदोई बार ऐसो​सिएशन से यह जानकारी मिली कि 30 जुलाई अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या कर दी गई है। इससे पूरा प्रदेश के अधिवक्ता दुखी स्तब्ध एवं आक्रोशित है। यूपी एवं अन्य प्रदेशों में अधिवक्ताओं की हत्या एवं अधिवक्ताओं के खिलाफ हिंसक कार्रवाई हो रही है। उनकी मांग है कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ी मानसून ट्रफ, बारिश की संभावना

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0