18 गौवशों से लदा ट्रक बरामद अभियुक्त फरार

18 गौवशों से लदा ट्रक बरामद अभियुक्त फरार

जनपद चित्रकूट में थाना पहाड़ी पुलिस ने 18 गौवशों से लदे एक ट्रक को बरामद कर लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए अभियुक्त फरार हो गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।  सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में उ0नि0 शिवमणि मिश्र तथा उनकी टीम द्वारा 18 गौवशों(बैलौं) को ट्रक सहित बरामद किया।

उल्लेखनीय है कि  उ0नि0 शिवमणि मिश्र तथा उ0नि0 आनन्द कुमार पाठक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ट्रक नं0 यूपी 70सीटी4520 में गौवंश लादकर कुछ व्यक्ति सिंहपुर की ओर से ला रहे हैं, इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 शिवमणि मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ साईंपुर की ओर पहुचें। साईपुर पहुंचने पर रास्ते से एक ट्रक आता हुआ दिखायी दिया, ट्रक के चालक द्वारा 100 मीटर दूरी पर ट्रक रोका एवं ट्रक में लदे गौवंशों सहित ट्रक नं0 यूपी 70 सीटी 4520 को रास्ते में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते भाग गया। टीम द्वारा चालक व उसके साथियों की मौके पर ही पकड़ हेतु प्रयास किये गये किन्तु अंधेरा होने की वजह से अभियुक्त भागने में सफल रहे। तत्पश्चात उ0नि0 शिवमणि मिश्रा द्वारा टार्च की रोशनी में ट्रक को चेक किया जिसमें 18 गौवंश ठूस-ठूस कर भरे हुये थे जिनकों पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। अभियुक्त ट्रक चालक व उसके साथियों के गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

इस सम्बन्ध में थाना पहाड़ी में धारा 3/5/8 गौवध निवारण  अधिनियम-1955 व  11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । ट्रक को सीज किया गया तथा बरामदशुदा बैलों(गौवंशों) को गौशाला में पहुंचाया गया ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0