पुलिस लाइन का एएसपी ने किया निरीक्षण
अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में मंगलवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया...

चित्रकूट(संवाददाता)। अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में मंगलवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों की ड्रिल देखी। इसके बाद परिवहन शाखा, मैस, बैरिक, सीपीसी कैन्टीन, आरओआईपी डायल 112, रेडियो कन्ट्रोल रूम. क्वार्टर गार्द, स्टोर रूम का जायजा लिया। लाइन सूबेदार राकेश समाधिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात कर्मचारीगणों को अर्दली रुम किया।
यह भी पढ़े : खाद्य एवं रसद विभाग का बे भरोसा सर्वर बना राशन डीलर और उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल
What's Your Reaction?






