अभाविप : झांसी विभाग करेगा 43350 सदस्यता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना के 75वें वर्ष में देश भर में 1 करोड़ सदस्यता करेगा। अभाविप कानपुर प्रांत का सत्र 2023-24 का...
झांसी,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना के 75वें वर्ष में देश भर में 1 करोड़ सदस्यता करेगा। अभाविप कानपुर प्रांत का सत्र 2023-24 का सदस्यता लक्ष्य 546385 जिसमें झाँसी विभाग का सदस्यता लक्ष्य 43350 है, जिसके निमित्त अभाविप झाँसी कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई, जिसमें सदस्यता , इकाई गठन, 9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस, कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें-एक रोड को लेकर सांसद बी डी शर्मा व विधायक नातीराजा के बीच ठनी, मामला विधानसभा पहुंचा
09 जुलाई अभाविप का राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमे झाँसी विभाग के 12 नगर इकाइयों में 15 कार्यक्रम की योजना है तथा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की पूर्व सांध्य यानी 8 जुलाई को जिला नगर इकाई केंद्र की घोषणा की योजना है।
यह भी पढ़ें -गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, झांसी से इस रूट पर चलाई गई स्पेशल ट्रेन
इसमें प्रमुख रूप से विभाग प्रमुख डॉ बृजेश मिश्रा, विभाग व्यवस्था प्रमुख साकेन्द्र गौतम, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र सहित डॉ श्री हरि त्रिपाठी, डॉ प्रतिमा सिंह परमार, डॉ एकता पांडे, डॉ रश्मि सिंह सेंगर, डा सौरभ सिंह, डॉ गिरजा सिंह व जिला विस्तारक शुभम विद्यार्थी, हर्ष जैन, नीलांश, करण सिंह परमार, संकल्प कुशवाहा व जिले विभाग के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिस