चित्रकूट चैलेंज कप के आयोजन को लेकर हुई बैठक

भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर आयोजित होने वाले नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला चित्रकूट चैलेंज कप के 12वें संस्करण...

Nov 4, 2025 - 10:25
Nov 4, 2025 - 10:26
 0  4
चित्रकूट चैलेंज कप के आयोजन को लेकर हुई बैठक

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर आयोजित होने वाले नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला चित्रकूट चैलेंज कप के 12वें संस्करण के आयोजन के संबंध में आयोजन समिति दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्लब के मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, जिला शासकीय अधिवक्ता क्लब के वरिष्ठ संरक्षक अशोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चंद्र प्रकाश खरे, जिला उपाध्यक्ष हरिओम करवरिया, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, क्लब संरक्षक रामबाबू गुप्ता, प्रेम शंकर शुक्ला, तुषारकांत शास्त्री, राम मनोहर वर्मा, चंद्र प्रकाश दुबे, क्लब सदस्य गीत श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष कुमार, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक दीनदयाल शोध संस्थान अनिल जायसवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार निषाद, शैलेंद्र कुमार सोनी, अमिताभ वशिष्ठ, अपराजित शुक्ला, हेमराज द्विवेदी, कौशल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
 
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चित्रकूट चैलेंज कप का आयोजन स्थानीय राजकीय जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कर्वी में 30 नवम्बर से 9 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की पुरुष एवं महिला टीमें प्रतिभाग कर अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करेंगी। इसके अतिरिक्त एक सद्भावना मैच मध्य प्रदेश प्रशासन एकादश तथा चित्रकूट प्रशासन एकादश के मध्य खेला जाएगा। डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन ने टूर्नामेंट की श्रेष्ठता, भव्यता जन-जन तक पहुंचाने व आकर्षक बनाने के विषय में सुझाव दिए। पूर्व सांसद ने टीमों की चयन प्रक्रिया, आवास एवं भोजन व्यवस्था आदि पर अपने विचार रखे। वरिष्ठ संरक्षक ने अन्य व्यवस्थाओं पर सुझाव दिया। बैठक में क्लब के सदस्य कमरुल इस्लाम, अशोक प्रजापति, महेश प्रजापति, अशोक सेन, मनीष आदि मौजूद रहे। संचालन तुषारकांत शास्त्री एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक कमलेश कुमार ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0