बुंदेलखंड के श्रेष्ठतम संगम तीर्थ पंचनद संगम तीर्थ से सोमवार को निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा

इस पवित्र पंचनद संगम स्थल से श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है...

बुंदेलखंड के श्रेष्ठतम संगम तीर्थ पंचनद संगम तीर्थ से सोमवार को निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

जालौन। बुंदेलखंड के श्रेष्ठतम संगम तीर्थ पंचनद से 12 अगस्त सोमवार को विशाल व भव्य कांवड़ यात्रा निकलेगी। ये जानकारी पंचनद धाम कावड़ यात्रा के आयोजनकर्ता सत्येंद्र सिंह राजावत ने शनिवार काे दी।

यह भी पढ़े : हिमाचल में भूस्खलन से 128 सड़कें बंद, चार जिलों में बाढ़ की चेतावनी

यह भी पढ़े : हमीरपुर की बेतवा नदी पर अब डैम बनाने के लिए राज्यसभा सांसद ने की बड़ी पहल

उन्हाेंने बताया कि पंचनद धाम कावड़ यात्रा के आयोजनकर्ता सत्येंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पंचनद पांच पवित्र नदियों (यमुना, चंबल, सिंध, क्वारी, पहूज) का विश्व में एकमात्र संगम स्थल है। इस पवित्र पंचनद संगम स्थल से श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के लगभग 400 कांवड़ियें सुबह 5:00 बजे से पंचनद संगम पर एकत्रित होकर 7:30 बजे तक पवित्र जल भरेंगे। इसके बाद एवं सिद्ध संत श्री बाबा साहब महाराज की पूजा अर्चना करके समस्त कांवड़ यात्री समूह बनाकर जगम्मनपुर से होते हुए अपने-अपने गांव में अथवा अपनी श्रद्धानुसार शिव मंदिरों में जल चढ़ाएंगे। पुष्प वर्षा करके कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बाँदा : विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना की संभावना, 300 बच्चों की जान खतरे में

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0