ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए 15 से 21 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन

सचिव वासिफ जमा खां ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण न मिल पाने पर चिंता जताई...

ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए 15 से 21 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन

बांदा क्रिकेट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमे सचिव वासिफ जमा खां, अध्यक्ष चंद्रमौली भारद्वाज, राममिलन गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, सारिक नियाजी, मोहम्मद अहमद, मनोज मिश्रा, कुतैबा जमा, रेहान खान, विप्रांश यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बाबू सिंह कुशवाहा का राजनीतिक कद बढ़ा, बने सांसद

सचिव वासिफ जमा खां ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण न मिल पाने पर चिंता जताई और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका दिए जाने पर बल दिया। बैठक में इस विचार पर गहन विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि अतिशीघ्र एवं 15 से 21 दिवसीय प्रशिक्षण निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाए। 

यह भी पढ़े : बांदा छोड़ चारों विधानसभा में आर के पटेल ने भाजपा की लुटिया डुबा दी

इस प्रतिभा खोज हेतु खिलाड़ियों के रहने व खाने का प्रबंध बांदा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा, साथ ही खेल सामग्री एसोसिएशन द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस कैंप में आवेदन करने वाले खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष रखी जायेगी। परंतु विशेष योग्यता की स्थिति में न्यूनतम आयु 16 वर्ष की जा सकती है। 


बैठक के अंत में अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में 4 से 5 सेंटर पर प्रशिक्षण चलयोग्य है और विभन्न आयु वर्क के लगभग 200 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अध्यक्ष  ने आगे बताया कि उक्त प्रतिभा खोज शिविर में आवेदन की तिथि शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी। 

यह भी पढ़े : कृष्णा पटेल की जीत से सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में देखा गया उत्साह

खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक स्तर पर ट्रायल के बाद होगा। ये शिविर केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है, जो कि आवासीय है, रहना खाना समस्त एसोसिएशन की जिम्मेदारी होगी। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0