बांदा के पूर्व डीएम व महोबा की महिला ग्राम प्रधान सहित 51 विभूतियों को मिला “जलप्रहरी” सम्मान

बाँदा में ज़िलाधिकारी रूप में किए गए जलसंचय और जल संरक्षण सम्बन्धी कार्यों यथा तालाबों ,नदियों, झीलों आदि के...

बांदा के पूर्व डीएम व महोबा की महिला ग्राम प्रधान सहित 51 विभूतियों को मिला “जलप्रहरी” सम्मान

बाँदा में ज़िलाधिकारी रूप में किए गए जलसंचय और जल संरक्षण सम्बन्धी कार्यों यथा तालाबों ,नदियों, झीलों आदि के जीर्णाेद्धार/पुनर्जीवन के लिए महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में गजेन्द्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री जलशक्ति भारत सरकार के द्वारा अनुराग पटेल को “जलप्रहरी” सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी तरह जिला महोबा से एकमात्र प्रधान राजकुमारी राजपूत मिरतला को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के 51 विभूतियों को उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े - हत्या कर कातिल बने बेटे ने क्यो कहां- मां का वध किया, अब कलंकी कहलाऊंगा

 

महाराष्ट्र सदन न्यू दिल्ली के सभागार में पेयजल पर अच्छा कार्य करने वाले जल प्रहरियों को जल शक्ति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा  सम्मानित किया गया जिसमे जिला महोबा से एकमात्र प्रधान राजकुमारी राजपूत मिरतला प्रधान को सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़े - घर आए मेहमान ने बुजुर्ग की डंडे से पीटकर कर दी हत्या, मौके से फरार

ग्राम प्रधान मिरतला द्वारा अपने गांव में हर घर में नल कनैक्शन कराकर शुद्ध जल पहुंचाने एवं ग्राम से पाइप लाइन मरम्मत एवं संचालन हेतु शुल्क जमा कराने का कार्य किया गया। इसके लिए जल शक्ति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के हाथों मिरतला प्रधान राजकुमारी राजपूत को जल प्रहरी सम्मान से नवाजा गया।

यह भी पढ़ेबांदाःबेमौसम बारिश से जिले में इन इलाकों में भारी तबाही, यहां हुई ओलों की बारिश

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0