बांदा में 40 नए कोरोना संक्रमित केस मिले, कुल संख्या व रिकवरी, देखें यहाँ

जनपद में पिछले 4 दिनों से लगातार 1 सैकड़ा से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ था..

बांदा में 40 नए कोरोना संक्रमित केस मिले, कुल संख्या व रिकवरी, देखें यहाँ
कोरोना अपडेट, बाँदा

जनपद में पिछले 4 दिनों से लगातार 1 सैकड़ा से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ था। आज यह संख्या घट गई ,आज कुल 40 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा ने बताया कि आज की जांच में 40 नए संक्रमित केस पाए गए हैं जिन्हें एकांतवास मे रहने को कहा गया है। 

यह भी पढ़ें - भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ 2 कलाकारों सहित कोरोना संक्रमित

विभाग की सूची के मुताबिक आज जिले में ग्राम पचुल्ला, बड़ोखर खुर्द, बिसंडा, महोखर, बघेलाबारी, सिलगांव में मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा बांदा तहसील परिसर में भी दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिला जज कॉलोनी में भी संक्रमित व्यक्ति पाया गया। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कटरा, कालू कुआं, पद्माकर चौराहा, छोटी बाजार, इंदिरा नगर, रेलवे कॉलोनी आदि स्थानों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

संक्रमित मरीजों में 11 महिलाएं शामिल हैं जबकि पचुल्ला गांव में 8 साल की एक बालिका भी संक्रमित हुई है।आज 40 नए केस मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 839 पहुंच गई है और मृतकों की संख्या 48 बताई जा रही है।बताते चलें कि पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ रही थी।

कल 182 केस मिलने से हड़कंप मच गया था आज मरीजों की संख्या घटने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें - योगी के मंत्री ने गिनाई बदइंतजामी और कहा लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन

यह भी पढ़ें - प्रेमिका के परिजनों की रुसवाई, प्रेमी को रास न आई, ट्रेन से कटा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0