यूपी में पूर्वाह्न 11 बजे तक 20.51 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश की 9 विधान सभा सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 20.51 फीसदी मतदान हुआ है...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधान सभा सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 20.51 फीसदी मतदान हुआ है।
मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की जनता सुबह 11 बजे तक मतदान करने के मामले में दूसरे पायदान पर है।गाजियाबाद से सबसे कम मतदान हुआ है।
उप्र के मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक मीरापुर विधान सभा सीट पर 26.18 फीसदी, मझवा सीट पर 20.41 फीसद, खैर सीट पर 19.18 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं फूलपुर सीट पर 17.68 फीसदी, कुंदरकी सीट पर 28.4 फीसदी, करहल सीट पर 20.71 फीसदी, कटेहरी सीट पर 24.28 फीसदी, गाजियाबाद सीट पर 12.87 प्रतिशत और कानपुर की सीसामऊ सीट पर अब तक 15.91 फीसदी मतदान हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






