जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोरी की मौत
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मींगनी में...

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मींगनी में 16 वर्षीय किशोरी ने मंगलवार सुबह आत्महत्या कर ली।
बता दें कि, किशोरी शालिनी उर्फ शालू अपनी मां संतोषी के साथ गेहूं काटने गई थी। मंगलवार की सुबह दोनों घर लौट आईं। मां खाना बनाने लगीं और शालिनी कमरे में चली गई। कुछ देर बाद परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो किशोरी का शव पंखे से लटका हुआ था। उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर जान दे दी।
वहीं, मृतका के पिता अरविंद कुमार वर्मा फरीदाबाद में मजदूरी करते हैं। वे परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वहां रहते हैं। उनकी पत्नी संतोषी बच्चों के साथ गांव में रहती हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।घर में मां संतोषी, बहन दीप्ति और भाई उत्तम का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार इस अप्रत्याशित घटना से सदमे में है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






