बांदा से चयनित 14 सदस्यीय क्रिकेट टीम को मिलेगा प्रदर्शन का मौका, 6 से 12 मई तक फतेहपुर में होंगे मैच
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2025-26 के अंतर्गत अंडर-16 एवं अंडर-19 आयुवर्ग की जनपद बांदा...

बांदा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2025-26 के अंतर्गत अंडर-16 एवं अंडर-19 आयुवर्ग की जनपद बांदा की 14 सदस्यीय क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया है। चयन प्रक्रिया पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित की गई, जिसमें चयनकर्ता सारिक नियाज़ी एवं जीतेंद्र यादव ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया।
इस चयन प्रक्रिया में लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयन के दौरान बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमौलि भारद्वाज, क्रीड़ा सचिव राममिलन गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद अहमद, रेहान खान, संदीप नामदेव, मोहित सिंह, अब्बास, रामकिशोर सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।
मैच कार्यक्रम इस प्रकार है:
- अंडर-16 आयुवर्ग: 6, 7 एवं 8 मई
- अंडर-19 आयुवर्ग: 10, 11 एवं 12 मई
उक्त सभी मैच फतेहपुर के करारी में आयोजित किए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए रिपोर्टिंग समय प्रातः 8 बजे निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में जानकारी बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ ज़मां खाँ एवं अध्यक्ष चंद्रमौलि भारद्वाज द्वारा दी गई।
What's Your Reaction?






