13 महादानियों ने शिविर में किया रक्तदान
जिला संयुक्त चिकित्सालय के रक्त कोष प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर...
चित्रकूट। जिला संयुक्त चिकित्सालय के रक्त कोष प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं भावी रक्तदाता पंजीकरण का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की अध्यक्षता में किया गया। शुभारम्भ सुधीर कुमार अपर मुख्य अधिकारी एवं डॉ शैलेन्द्र कुमार रक्तकोष प्रभारी ने फीता काट कर किया। शिविर में अजय सिंह वरिष्ठ प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ रक्तकोष के मार्गदर्शन में शंकरदीन परामर्शदाता ने रक्तदात्ताओं की काउन्सलिंग की। प्रमेन्द्र सिंह प्रयोगशाला प्रविद्यज्ञ ने समस्त जाँचे पूर्ण किया।
यह भी पढ़े : एयरपोर्ट सेवा से जनपद के विकास में एक नया मार्ग होगा प्रशस्त : डीएम
इसके बाद स्वैच्छिक रक्तदाता भगत सिंह, पंचानन्द वर्मा, सुनील कुमार मिश्रा, कैलाश कुमार चतुर्वेदी, मनोज कुमार पांडेय, दिलीप कुमार, शान्ती स्वरूप, इन्द्रपाल, धीरेन्द्र सिंह, राजकुमार खरे, चुनकावन प्रसाद, कविराज, एएमओ सुधीर कुमार ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह, विशाल कुमार, दीपक सिंह, बलराम यादव, सुजीत, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 18 रक्तदाताओं का पंजीयन हुआ। 13 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
यह भी पढ़े : रामलीला, लट्ठमार और फूलों की होली देखने उमड़े दर्शक