मप्र में कोरोना से अब तक 782 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 25,759 हुई

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब यहां चार जिलों में कोरोना के 285 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 25 हजार 759 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 782 लोगों की मौत हो चुकी है...

मप्र में कोरोना से अब तक 782 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 25,759 हुई
Madhya Pradesh Corona Update

भोपाल

  • राज्य के चार जिलों में मिले कोरोना के 285 नये मामले

इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने शुक्रवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात जारी की गई 1565 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 99 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 6556 और मृतकों की संख्या 302 हो गई है। वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, राजधानी में शुक्रवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 144 नये पॉजिटिव मिले हैं और एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां संक्रमितों संख्या 5123 हो गई है, जबकि यहां अब तक 149 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा उज्जैन में 24 और झाबुआ में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें : छतरपुर में कोरोना से तीसरी मौत, उपचार के दौरान वृद्ध ने तोड़ा दम

इन 285 नये मामलों के साथ अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 25,759 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 6556, भोपाल 5123, उज्जैन 1080, मुरैना 1410, ग्वालियर 1858, नीमच 566, जबलपुर 884, सागर 579, बुरहानपुर 451, खंडवा 548, खरगौन 582, भिण्ड 423, देवास 400, धार 334, रतलाम 344, मंदसौर 331, बड़वानी 301, रायसेन 247, राजगढ़ 199, श्योपुर 194, बैतूल 176, शाजापुर 241, छिंदवाड़ा 104, रीवा 167, टीकमगढ़ 273, छतरपुर 180, विदिशा 211, पन्ना 83, दमोह 102, शिवपुरी 258, अशोकनगर 79, दतिया 168, हरदा 157, सतना 89, होशंगाबाद 116, बालाघाट 85, नरसिंहपुर 116, डिंडौरी 32, अनूपपुर 67, कटनी 71, गुना 60, शहडोल 54, सीहोर 123, झाबुआ 115, सीधी 62, सिंगरौली 69, आगरमालवा 67, सिवनी 29. निवाड़ी 28, उमरिया 35, अलीराजपुर 91 और मंडला 20 मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : उप्र में कोरोना प्रसार पर मुख्यमंत्री योगी बोले, प्रतिदिन एक लाख टेस्ट का लक्ष्य करें हासिल

वहीं, इंदौर-भोपाल में हुई दो मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 782 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 302, भोपाल 149, उज्जैन 71, बुरहानपुर 23, खंडवा 19, जबलपुर 22, खरगौन 16, ग्वालियर 10, धार 09, मंदसौर 10, नीमच 08, सागर 29, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 05, सतना 06, आगरमालवा 03, झाबुआ 03, अशोकनगर 01, शाजापुर 04, दतिया 02, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 06, उमरिया 01, रतलाम 07, बड़वानी 06. मुरैना 08, राजगढ़ 09, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 07, रीवा 01, गुना 04, हरदा 05, कटनी 03, सीधी 01, शिवपुरी 02, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 02, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 01, छतरपुर 02, विदिशा 01, दमोह 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है। हालांकि, राज्य में अब तक 17,359 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 7335 हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0