एक व्यक्ति बांदा केन नदी रेलवे पुल पर जा बैठा, झूला झूलने लगा, फिर क्या हुआ

शुक्रवार देर शाम बाँदा में केन नदी के पुल पर अजब तमाशा हुआ। एक व्यक्ति रेलवे पुल से कूदने का प्रयास करने लगा। तो लोगों ने उससे न कूदने की गुहार लगाई...

एक व्यक्ति बांदा केन नदी रेलवे पुल पर जा बैठा, झूला झूलने लगा, फिर क्या हुआ
एक व्यक्ति बांदा केन नदी रेलवे पुल पर जा बैठा

शुक्रवार देर शाम बाँदा में केन नदी के पुल पर अजब तमाशा हुआ। एक व्यक्ति रेलवे पुल से कूदने का प्रयास करने लगा। तो लोगों ने उससे न कूदने की गुहार लगाई, पर वो नहीं माना और जब छलांग लगाने को हुआ तो किसी तरह लोगों ने उसे वहां पहुंच कर पकड़ लिया और उसे बचा लिया।

यह भी पढ़ें : इबादत में भी सोशल डिस्टेंस व्यवस्था हुई तार-तार

लेकिन उसे सिरफिरा कहेंगे या नशेड़ी, क्योंकि वो व्यक्ति फिर नहीं माना और दोबारा वहां उसी जगह पहुंच गया। इस बार उसका कूदने का ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। पर वो कूद नहीं रहा था। उधर लोग दूसरे पुल से उसका वीडियो बना रहे थे तो कुछ लोग उसे ऐसा नहीं करने के लिए कह रहे थे। पर इस बार वो व्यक्ति पुल से नीचे लटकने लगा था, हो सकता है कि वो कुछ और ही करना चाह रहा हो।

पर काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे छलांग लगाने से बचा लिया। लेकिन इस बीच पुलिस ने गोताखोर भी बुलवा लिये थे, ताकि किसी भी हादसे से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें : एडीजी मध्य प्रदेश के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड में रोपे जाएंगे 4000 पौधे 

कुल मिलाकर ये तमाशा ही रहा। इस दौरान दूसरे पुल पर काफी भीड़ भी लगी रही।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0