दीपावली से पहले बाँदा पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
कोतवाली नगर पुलिस ने दीपावली से पहले बाँदा के गायत्री नगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है...

कोतवाली नगर पुलिस ने छापेमारी में 1.20 लाख रुपये के पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद
बांदा। कोतवाली नगर पुलिस ने दीपावली से पहले बाँदा के गायत्री नगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लगभग 1.20 लाख रुपये मूल्य के निर्मित और अर्द्धनिर्मित पटाखों के साथ-साथ पटाखा बनाने में प्रयुक्त बारूद, विस्फोटक रासायनिक पदार्थ तथा अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फैक्ट्री का खुलासा किया। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ जारी है तथा उनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना लाइसेंस के पटाखा निर्माण या बिक्री करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
What's Your Reaction?






