हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं 2026 का कार्यक्रम घोषित, 18 फरवरी से होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने वर्ष 2026 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम...

Nov 6, 2025 - 10:44
Nov 6, 2025 - 10:57
 0  15
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं 2026 का कार्यक्रम घोषित, 18 फरवरी से होगी शुरुआत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने वर्ष 2026 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परिषद के अनुसार आगामी वर्ष की परीक्षाएँ 18 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी।

इस वर्ष भी परीक्षाएँ दो पालियों में आयोजित की जाएँगी। पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक तथा दूसरी पाली 2:00 बजे से 5:15 बजे तक निर्धारित की गई है। परिषद ने बताया कि प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था की जाएगी।

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को केंद्र निर्धारण और सुरक्षा मानकों के पालन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बार लगभग 55 लाख से अधिक विद्यार्थी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। परिषद ने छात्रों को समय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर तैयारी पूर्ण करने की सलाह दी है ताकि वे बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0