हमीरपुर : शादी से पहले ‘आख़िरी मुलाक़ात’ बनी मौत की वजह — प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका ने काटा अपना गला
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रेम कहानी का अंत खून से सना हुआ मिला। शादी से ठीक पहले एक युवती और उसके प्रेमी की ‘आखिरी मुलाकात’...
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रेम कहानी का अंत खून से सना हुआ मिला। शादी से ठीक पहले एक युवती और उसके प्रेमी की ‘आखिरी मुलाकात’ ने खूनी खेल का रूप ले लिया। परिजनों के हाथों पकड़े गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि यह खबर सुनते ही प्रेमिका ने भी अपना गला काट लिया।
घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है, जहां मंगलवार देर रात यह दर्दनाक वारदात हुई। जानकारी के मुताबिक, मृतक रवि (35 वर्ष) हमीरपुर के ही पास के कस्बे का रहने वाला था। उसकी प्रेमिका मनीषा (18 वर्ष) की शादी 2 नवंबर को तय थी। बारात आने से पहले दोनों ने फोन पर बातचीत में आखिरी मुलाकात का वादा किया था।
मनीषा के घर वाले शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। रात करीब 12 बजे रवि, मनीषा से मिलने उसके घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमालाप कर रहे थे, तभी परिवार के लोग जाग गए और उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
गुस्से में परिजनों ने रवि को बंधक बना लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। चोटों की वजह से रवि की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसे अचेत समझकर वहीं छोड़ गए। जब प्रेमिका मनीषा को अपने प्रेमी की मौत की खबर लगी तो उसने रसोई से चाकू लाकर अपना गला काट लिया।
परिजनों ने आनन-फानन में मनीषा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने घर के कई सदस्यों से पूछताछ की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक,
“प्रेमी-प्रेमिका के बीच पहले से संबंध थे। लड़की की शादी तय होने के बाद युवक ने अंतिम बार मिलने की जिद की थी। इसी मुलाकात के दौरान यह दर्दनाक घटना हुई।”
गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। एक ओर शादी वाले घर में मातम छा गया है, वहीं दूसरी ओर प्रेमिका की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
