जोश से लबरेज दिख युवा मतदाता, ली सेल्फी
लोकसभा चुनाव में युवा मतदाता जोश से लबरेज दिखे। बढ़चढ़ कर सुबह से ही बूथों में पहुंच गए...
चित्रकूट(संवाददाता)। लोकसभा चुनाव में युवा मतदाता जोश से लबरेज दिखे। बढ़चढ़ कर सुबह से ही बूथों में पहुंच गए। लंबी लाइन में खड़े होने के बावजूद माथे में सिकन नहीं आई। गर्मी में पसीना पोछते हुए भी मत डालने को बेकरार रहे। मत डालकर जैसे ही बाहर निकले तो बूथों में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट में जाकर इंक लगी अंगुली दिखाते सेल्फी ली और सोशल मीडिया में फोटो अपलोड कर खुशी का इजहार किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
