दंगल में पहलवानों ने दिखाएं दांव पेंच, महिला पहलवानों ने भी दिखाया जौहर

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत आगराहुडा में स्व, राम कल्याण सिसौदिया की पुण्य स्मृति में विशाल दंगल का भव्य ..

दंगल में पहलवानों ने दिखाएं दांव पेंच, महिला पहलवानों ने भी दिखाया जौहर
दंगल

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत आगराहुडा में स्व राम कल्याण सिसौदिया की पुण्य स्मृति में विशाल दंगल का भव्य आयोजन हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर के सिंह पटेल सांसद बांदा चित्रकूट, विशिष्ठ अतिथि अवनीश चन्द्र द्विवेदी विधायक मानिकपुर द्वारा स्व0 राम कल्याण सिसौदिया की प्रतिमा में द्वीप प्रज्वलित कर मल्याप न करते हुए विशाल इनामी कुश्ती का शुभारंभ किया,  प्रथम कुश्ती बजरंगी अयोध्या, व भूपत राजस्थान के बीच हुई जिसमें बजरंगी विजई रहे वहीं दूसरी कुश्ती का हांथ विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र वेदी ने मिलाया। जिसमें जीतू हरियाणा दिलीप भोरी चित्रकूट के बीच हुई। जिसमें दोनों बराबरी में हुई। तत्पश्चात कुश्तियों के दौर में संदीप आग रहुंड ने प्रयागराज के राजेश व शशि को हराकर गांव का नाम रोशन किया। 

यह भी पढ़ें - कानपुर के अश्लील वीडियो प्रकरण में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक और वार्डन गिरफ्तार

इसी दौर पर महिला  पहलवानों ने भी अपने शौर्य प्रदर्शन से क्षेत्र से आए हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया ।महिला पहलवान प्रीति वनारस व वैशाली ने अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए समाज में संदेश दिया कि महिला कमजोर नहीं है।दंगल के समापन में अंतिम कुश्ती 21 हजार की हुई जिसमें सकिर नुर मेरठ ने जीतू छतरपुर को हराकर समापन कुश्ती का इनाम अपने नाम किया।

दंगल के आयोजक ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह सिसौदिया व मंच का संचालन कर रहे ओम पा यासी, उमेश चन्द्र पाण्डेय (भाजपा मंडल महामंत्री) ने जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव,भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे,पहाड़ी ब्लाक प्रमुख शुशील द्विवेदी,मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा का स्वागत किया।ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह ने बताया कि विगत वर्षों से हमारे बाबा स्व.  राम कल्याण सिसौदिया की पुण्य स्मृति में इस विशाल दंगल का आयोजन कराया जा रहा है उससे हमारे क्षेत्रीय पहलवानों में काफी खुशी का माहौल रहता है इस दंगल के माध्यम से नवयुवकों को अपनी कला का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है।


इस मौके पर  में  क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष कुवर प्रताप सिंह व निर्णायक पप्पू सिंह भदौरिया,पुनीत पहलवान सहित राजू त्रिपाठी,अवधेश गुप्ता,शैलेंद्र त्रिपाठी,दीपक पाण्डेय,दीपू जयसवाल,संदीप सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,चुन बाद सिंह सिसौदिया,दीपक सिंह सिसौदिया, देवी दयाल सिंह सिसौदिया, लाल बाबू वर्मा सहित हजारों  की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - मासूम बच्ची को स्कूल में बंद कर चले गए हेडमास्टर, बीएसए ने अध्यापकों को किया निलंबित

यह भी पढ़ें - सीटे बढाने की मांग को लेकर नेहरू महाविद्यालय में छात्रों का हंगामा,धरना

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0