'आई लव मोहम्मद' के बढ़ते विवाद के बीच जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट
'आई लव मोहम्मद' के बढ़ते विवाद के मद्देनजर जूमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने का लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट...

लखनऊ। 'आई लव मोहम्मद' के बढ़ते विवाद के मद्देनजर जूमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने का लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदशनशील और अतिसवंदेनशील इलाको में फोर्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कमिश्नरेट को जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई माहौल बिगड़ाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यालय से मिले आदेश के बाद इसको देखते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, उन्नाव और सभी जिलों में पुलिस ने चाैकसी बढ़ा दी है।
मस्जिदों के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है। संवेदशनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गश्त कर रहे हैं। एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है। पीस कमेटी के पदाधिकाारियों को अपने-अपने इलाकों में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई है। अगर कही भी को असामाजिक तत्वों माहौल को खराब करने का प्रयास करता हैं तो उसकी सूचना फौरन पुलिस को दे। पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। किसी भी हाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने नहीं चाहिए। इसके लिए पुलिस अधिकारी पूरी तरह से सतर्क रहे और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरा इंतजाम रखे। यूपी पुलिस की साइबर सेल, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर नजर रख रही है। अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






