UP : प्रयागराज में बड़े देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार गिरोह का खुलासा करते हुए रिहायशी इलाके में संचालित हो रहे अवैध धंधे...
रिहायशी इलाके में चल रहा था अवैध धंधा, पुलिस छापेमारी में खुला राज
प्रयागराज | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार गिरोह का खुलासा करते हुए रिहायशी इलाके में संचालित हो रहे अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई, जिसमें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी जा रही थी।
मामला प्रयागराज के कीड़गंज इलाके का है, जहां एक मकान में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मकान एक महिला आईएएस अधिकारी के नाम पर दर्ज है, जिसे किराए पर दिया गया था। बताया जा रहा है कि मकान करीब 15 हजार रुपये मासिक किराए पर लिया गया था।
पुलिस के अनुसार, किराएदार ने शुरुआत में मकान को पारिवारिक निवास के रूप में उपयोग करने की बात कही थी, लेकिन बाद में उसी मकान को देह व्यापार के अड्डे के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा। रिहायशी क्षेत्र में बढ़ती आवाजाही और संदिग्ध गतिविधियों से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी।
सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की, जिसमें अवैध देह व्यापार से जुड़े कई अहम सबूत बरामद किए गए हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां तक जुड़े हैं।
फिलहाल मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है और पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ सकती है। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
