रिजर्वेशन कराने से पहले देख लें, दिसंबर में झांसी मंडल की यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कोहरे के कारण परिचालन में आने वाली दिक्कतों के मद्देनजर ट्रेनों को निरस्त करेगा। इसमें झांसी मंडल से गुजरने..

रिजर्वेशन कराने से पहले देख लें, दिसंबर में झांसी मंडल की यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
रेलवे फाइल फोटो (Railway File Photo)

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कोहरे के कारण परिचालन में आने वाली दिक्कतों के मद्देनजर ट्रेनों को निरस्त करेगा। इसमें झांसी मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी मेल और मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।

दिसंबर में कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरत रहा है। इसके तहत झांसी और कोलकाता के बीच चलने वाली 01105 अप / 01106 डाउन प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन दिसंबर 2021 से 27 फरवरी 2022 तक पूरी तरह निरस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें - झांसी रेल मंडल के यात्रियों को मिली 6 नयी मेमू ट्रेनों की सौगात, लीजिये पूरी जानकारी

ग्वालियर से बरौनी प्रतिदिन चलने वाली 04185 ग्वालियर मेल दो दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 के बीच प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को तथा बरौनी से ग्वालियर प्रतिदिन चलने वाली 04186 ग्वालियर मेल तीन दिसंबर 2021 से एक मार्च 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को शुक्रवार को निरस्त रहेगी।

रेलवे फाइल फोटो (Railway File Photo)

इसी क्रम में हावड़ा और मथुरा के बीच चलने वाली 02177 अप चंबल एक्सप्रेस तीन दिसंबर 2021 से 25 फरवरी 2022 तक आगरा कैंट से मथुरा के बीच व 02178 डाउन चंबल एक्सप्रेस मथुरा से आगरा कैंट के बीच निरस्त रहेगी। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी इन सभी ट्रेनों का परिचालन स्पेशल ट्रेनों के रूप में हो रहा है। दो दिसंबर से इन ट्रेनों में प्रभावित स्टेशनों के लिए आरक्षण नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें - झाँसी का लहर देवी मंदिर, जहां आल्हा ने अपने बेटे इन्दल की चढ़ाई थी बलि

यह भी पढ़ें - राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 'हम दो हमारे दो' का मजेदार टीजर जारी

What's Your Reaction?

like
1
dislike
2
love
1
funny
1
angry
1
sad
0
wow
1