घरो में गिरते हैं ब्लास्टिंग से टूटे पत्थर, ग्रामीणों ने लगाई फरियाद
ब्लास्टिंग के दौरान बड़े-बड़े पत्थरों के टुकड़े घरों में गिरते हैं। जिससे हर समय खतरा बना रहता है...
चित्रकूट(संवाददाता)। ब्लास्टिंग के दौरान बड़े-बड़े पत्थरों के टुकड़े घरों में गिरते हैं। जिससे हर समय खतरा बना रहता है। कई बार मवेशी घायल हो चुके हैं। किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है। आरोप लगाया कि ब्लास्टिंग मानक के विपरीत की जा रही है। ऐसे में जांच कराकर कानूनी कार्यवाही कराते हुए अवैध ब्लास्टिंग रोकी जाए।
सोमवार को भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंड़ा गांव निवासी पप्पू, हसीन, रमजान खां, नफीस, अब्दुल्ला, सराफत खां, अवनीश आदि ग्रामीणों ने डीएम समेत प्रमुख सचिव प्रदूषण बोर्ड, निदेशक खनिकर्म को लिखे पत्र में कहा कि मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घर से लगभग दो सौ मीटर दूर पहाड़ में खनन माफिया अवैध तरीके से चार इंच का होल बनाकर दिन रात ब्लास्टिंग कराते हैं। जिससे पत्थरों के टुकड़े टूटकर घरों में गिरते हैं। वहीं पहाड़ के नीचे गौशाला होने से कई मवेशी इन पत्थरेां की चपेट में आकर घायल हो गए। खनिज अधिकारी को इस संबंध में जानकारी देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। धडल्ले से ब्लास्टिंग जारी है। मांग किया कि मानको की जांच कराकर कार्यवाही कराते हुए अवैध ब्लास्टिंग बंद कराई जाए।